Love Story from Bangladesh to UP: एक देश से दूसरे देश की सीमा पार कर अपनी मुहब्बत के पास जाने वाली महिलाओं के बारे में हमने पहले भी सुना है। किसी को सोशल मीडिया से प्यार होता है, तो किसी को ऑनलाइन गेम (Online Games) से।
UP के श्रावस्ती में भी ऐसा ही मामला सामने आया है, जहां TIC Toc पर प्यार होने के बाद एक महिला अपने बच्चों संग प्रेमी से मिलने के लिए बांग्लादेश से UP पहुंच गई।
पुरुष पहले से शादीशुदा
बांग्लादेश से 3 बच्चों की मां दिलरुबा शर्मी (Dilruba Sharmi) प्यार में पड़कर UP के श्रावस्ती पहुंच गई। वहीं जैसे ही प्रेमिका अपने प्रेमी के घर पहुंची, प्रेमी की पत्नी और परिवार के लोगों ने उसका विरोध करना शुरू कर दिया और जमकर बवाल हुआ।
यह मामला थाने तक पहुंच गया जहां लंबी बातचीत के बाद आखिरकार तीन बच्चों की मां वापस अपने देश बांग्लादेश जाने के लिए लखनऊ रवाना हो गई। पुलिस के अनुसार महिला का Visa वैध था, इसलिए उसे जाने दिया गया।
एक बच्चे का पिता है प्रेमी
बांग्लादेशी महिला (Bangladeshi woman) ने कहा कि उसे श्रावस्ती में आकर यह पता चला कि अब्दुल करीम पहले से ही शादीशुदा है और एक बच्चे का बाप भी है। उसकी प्रेमी का दिलरुबा शर्मी ने कहा की अब्दुल करीम झूठा इंसान है इसलिए मैं अपने बच्चों के साथ वापस अपने घर लौट रही हूं, मेरे लिए यहां रहना ठीक नहीं है।
वहीं इस मामले में एसएसपी प्रवीण कुमार यादव ने बताया की दिलरुबा टूरिस्ट वीजा (Tourist Visa) पर बांग्लादेश से अब्दुल करीम के घर आई थी। इस मामले में मल्हीपुर थाने की पुलिस और LIU समेत सभी एजेंसियों ने उसके दस्तावेज चेक किए जो पूरी तरह वैध थे। उसके आधार पर उसे वापस भेज दिया गया है।
टिकटॉक से चढ़ा था प्यार का परवान
दरअसल श्रावस्ती में भारत-नेपाल बॉर्डर (India-Nepal Border) से सटा हुआ एक गांव है जिसका नाम भरथा रोशनगढ़ है। यहां रहने वाला अब्दुल करीम बुहरान एक बेकरी हाउस में नौकरी करता था। इस दौरान जब अब्दुल करीम को समय मिलता था तो वह टिकटॉक पर टाइमपास करता था।
इसी दौरान अब्दुल करीम की TIC Toc पर दिलरुबा शर्मी नाम की महिला से नजदीकियां बढ़ीं। दिलरुबा शर्मी बांग्लादेश के राउजन चटगांव की रहने वाली है।
दिलरुबा शर्मी के पति की Covid के दौरान पहले ही मौत हो गई थी। करीम और दिलरुबा की दोस्ती हो गई और फिर धीरे-धीरे नजदीकियां प्यार में बदल गई। दोनों के बीच काफी देर तक बातें भी हुआ करती थी। इसी दौरान अब्दुल करीम बोहरान से अपने घर श्रावस्ती आ गया।
प्रेमी के घर पहुंच गई महिला
इसके बाद अपने प्रेमी से मिलने सीमा की तरह दिलरुबा शर्मी (Dilruba Sharmi) भी एक बेटी और दो बेटों के साथ टूरिस्ट वीजा लेकर बांग्लादेश से श्रावस्ती पहुंच गई। 26 सितंबर को वह पहले कोलकाता पहुंची फिर वहां से लखनऊ आ गई।
इसके बाद वो वहां से बस से बहराइच आ गयी, वहीं जानकारी के मुताबिक महिला दिलरुबा शर्मी बहराइच में एक होटल में दो दिनों तक ठहरी हुई थी।
इसके बाद प्रेमी के घर का पता लगाते हुए वो अब्दुल करीम (Abdul Kareem) के घर श्रावस्ती पहुंच गई। अब्दुल करीम की पत्नी और परिवार के लोगों ने दिलरुबा शर्मी का विरोध भी किया जिसके बाद मौके पर पुलिस बुलाई गई।
महिला बांग्लादेश के लिए रवाना
पुलिस दिलरुबा शर्मी और अब्दुल करीम (Dilruba Sharma and Abdul Kareem) को लेकर थाने पहुंची जहां पर काफी देर तक बातचीत होती रही। आखिरकार दिलरुबा शर्मी वापस अपने घर बांग्लादेश जाने के लिए श्रावस्ती से लखनऊ के लिए बच्चों संग रवाना हो गई।
इस दौरान बांग्लादेशी लड़की दिलरुबा शर्मी ने बताया कि TIC Tok के जरिए दोस्ती होने के बाद अब्दुल करीम ने खुद को कुंवारा बताया था। इसी वजह से दिलरुबा शर्मी बांग्लादेश से अपने तीन बच्चों को लेकर श्रावस्ती पहुंच गई।