धनबाद : सरकार की ओर से बैंकों के निजीकरण की योजना के विरोध में बैंक कर्मचारी संगठन सोमवार और मंगलवार हड़ताल पर रहेंगे। इस दौरान यूनियन के सदस्य सोमवार को बैंक मोड़ स्थित एसबीआई मुख्य शाखा के समक्ष विरोध प्रदर्शन करेंगे।
कर्मचारी संगठनों ने कहा कि यदि उनकी मांगें पूरी नहीं हुईं तो वे मार्च में संसद का घेराव भी करेंगे। सार्वजनिक क्षेत्र के दो बैंकों के निजीकरण की घोषणा की है।
यूनाइटेड फोरम ऑफ यूनियंस के बैनर तले नौ यूनियनों के बैंक कर्मचारी और अधिकारी मिलकर सरकार के प्रस्ताव के खिलाफ आंदोलन कर रहे हैं।
यूएफबीआई के जिला संयोजक प्रभात चौधरी ने कहा कि सरकारी बैंकों के सामने एकमात्र समस्या खराब कर्ज की है, जो अधिकांश कॉरपोरेट और अमीर उद्योगपतियों द्वारा लिए जाते हैं।
यदि केद्र सरकार अपने फैसले पर आगे बढ़ती है, तो हम आंदोलन तेज करेंगे और लंबे समय तक हड़ताल और अनिश्चितकालीन हड़ताल करेंगे।
जासं, धनबाद : केंद्रीय मजदूर संगठनों के संयुक्त मोर्चा ने राष्ट्रीयकृत बैंकों में दो दिवसीय हड़ताल का समर्थन किया है।
उनके समर्थन में मोर्चा के प्रतिनिधि सोमवार को रणधीर वर्मा चौक पर शांतिपूर्ण सत्याग्रह करेंगे।
जयप्रकाश नगर स्थित राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ के कार्यालय में हुई बैठक में एकमत से मोर्चा के नेताओं ने हड़ताल को समर्थन देने का निर्णय किया।