खूंटी: जिला मुख्यालय खूंटी के पीढ़ीटोली बस्ती में आइसक्रीम फैक्ट्री (Ice Cream Factory) के समीप मकान बनाकर परिवार के साथ रहनेवाले बैंककर्मी (Banker) अनुराग सिन्हा की पत्नी दीपिका देवी ने रविवार तड़के अपने घर के एक कमरे में दुपट्टा के सहारे सीलिंग फैन में फंदा लगाकर आत्महत्या (Suicide) कर ली।
खूंटी थाने में अस्वाभाविक मौत का मामला दर्ज
अनुराग सिन्हा बैंक ऑफ इंडिया बिरदा (कर्रा) शाखा में ब्रांच मैनेजर हैं।
रविवार अहले सुबह उसके स्वजनों से घटना की जानकारी मिलने पर खूंटी थाना प्रभारी (Station Incharge) पिंकू कुमार यादव अन्य सहकर्मियों के साथ तुरंत मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की।
अपराह्न में मृतका के मायके पटना से जब उसके परिवार वाले खूंटी पहुंचे, उसके बाद पुलिस ने शव का सदर अस्पताल (Sadar Hospital) में पोस्टमार्टम (Post Mortem) कराया और शव को स्वजनों को सौंप दिया।
इस संबंध में खूंटी थाने में अस्वाभाविक मौत का मामला दर्ज किया गया है।