मुंबई: बैंक कर्मचारियों (Bank Employees) की ओर से 30 व 31 जनवरी की हड़ताल (Strick) वापस लेने का आह्वान किया गया है। पांच दिन के सप्ताह पर चर्चा और केंद्रीय स्तर पर अन्य मुद्दों पर चर्चा के बाद हड़ताल वापस ले ली गई है।
शनिवार को मुंबई में हुई एक बैठक में हड़ताल को स्थगित कर दिया गया। बैंक कर्मचारी संघ (Bank Employees Union) के अखिल भारतीय महासचिव सी.एच.वेंकटचलम ने यह जानकारी दी है. 30 व 31 जनवरी को बैंकों का कामकाज पहले की तरह चलता रहेगा।
30 और 31 तारीख को बैंक बंद नहीं रहेंगे
बता दें कि अपनी विभिन्न मांगों के समर्थन में बैंक यूनियन की हड़ताल (Bank union Strick) 30 और 31 जनवरी को होने वाली थी। इसको लेकर कुछ दिन पहले विरोध प्रदर्शन भी हुए थे।
ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन के संयुक्त सचिव डी.एन.त्रिवेदी (D.N.Trivedi) ने कहा कि शुक्रवार को सकारात्मक चर्चा के बाद यह फैसला लिया गया है.
इसके बाद ऐलान किया गया है कि 30 और 31 तारीख को बैंक बंद नहीं रहेंगे. सरकारी अवकाश के कारण शनिवार और रविवार को बैंक बंद रहेंगे. अगर 30 और 31 जनवरी को हड़ताल होती तो लगातार चार दिन बैंक बंद रहते।
इससे ग्राहकों के कई काम रुक जाएंगे। लेकिन अब चूंकि हड़ताल समाप्त कर दी गई है इसलिए बैंक (BANK) नियमित रूप से काम करते रहेंगे।
– क्या हैं बैंक कर्मचारियों की पांच मांगें
* बैंकिंग पांच दिनों के भीतर की जानी चाहिए।
* पेंशन को अपडेट किया जाए।
* एनपीएस को खत्म कर देना चाहिए।
* वेतन वृद्धि पर भी चर्चा होनी चाहिए।
* सभी संवर्गों में जल्द से जल्द भर्ती प्रक्रिया शुरू की जाए।