नई दिल्ली/रांची: सोमवार से मई 2023 की शुरुआत होगी। हर महीने की तरह इस महीने भी कई दिनों बैंकों की छुट्टियां (Bank Holidays) रहने वाली हैं। RBI ने मई 2023 के लिए बैंकों की छुट्टियों की लिस्ट (List of Bank Holidays) जारी कर दी गई हैं।
यह लिस्ट राष्ट्रीय स्तर (National Level) पर बैंकों के अवकाश की है। वहीं, कुछ राज्यों में अलग-अलग त्योहारों (Different Festivals) पर भी बैंक बंद रहता है।
RBI की ऑफिशियल बेवसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, मई महीने में अलग-अलग राज्यों में 12 दिन बैंक बंद रहेंगे। वहीं झारखंड (Jharkhand) में मई महीने में कुल 7 दिन बैंक बंद रहेंगे।
RBI की हॉली-डे लिस्ट के अनुसार राज्य में 7 दिन बैंक बंद रहेंगे। इनमें बुद्ध पूर्णिमा सहित दूसरा-चौथा शनिवार और रविवार की छुट्टी भी शामिल है।
झारखंड में मई में बंद रहेंगे बैंक
-पांच मई को बुद्ध पूर्णिमा के दिन रांची के बैंकों में कामकाज नहीं होगा।
-सात मई को रविवार के दिन बैंक बंद (Bank Holiday) रहेगा।
-13 मई को दूसरे शनिवार के चलते बैंक बंद रहेंगे।
-14 मई को रविवार (Sunday) के दिन भी बैंक बंद रहेंगे।
-21 मई को रविवार के दिन बैंकों में अवकाश रहेगा।
-27 मई को चौथा शनिवार है, जिस वजह से बैंक बंद रहेंगे।
-28 मई को रविवार है और बैंक बंद रहेंगे।
मई में कुल इतने दिन बैंक रहेंगे बंद
01- मई, 2023- महाराष्ट्र दिवस/मई दिवस के कारण बेलापुर, बेंगलुरु, चेन्नई, गुवाहाटी (Guwahati), हैदराबाद, कोच्चि, कोलकाता, मुंबई, नागपुर, पणजी, पटना और त्रिवेंद्रम में बैंक बंद रहेंगे।
05- मई, 2023- बुद्ध पूर्णिमा (Buddha Purnima) के कारण अगरतला, आइजोल, बेलापुर, भोपाल, चंडीगढ़, देहरादून, जम्मू, कानपुर (Kanpur), कोलकाता, मुंबई, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, रायपुर, रांची, शिमला और श्रीनगर में बैंक बंद रहेंगे।
07- मई, 2023- रविवार के कारण पूरे देश में बैंक रहेंगे बंद।
09- मई, 2023- रवींद्रनाथ टैगोर के जयंती के कारण कोलकाता में बैंक बंद रहेंगे।
13- मई, 2023- दूसरा शनिवार के कारण पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे।
14- मई, 2023- रविवार के कारण बैंक बंद रहेंगे।
16- मई, 2023- राज्य दिवस के कारण सिक्किम में बैंक रहेंगे बंद।
21- मई, 2023- रविवार के कारण बैंकों में रहेगा अवकाश।
22- मई, 2023- महाराणा प्रताप जयंती (Maharana Pratap Jayanti) के कारण शिमला में बैंक बंद रहेंगे।
24- मई, 2023- त्रिपुरा में बैंक काजी नजरुल इस्लाम जयंती के बैंक बंद रहेंगे।
27 मई, 2023- चौथा शनिवार के कारण बैंक बंद रहेंगे।
28 मई, 2023- रविवार के कारण पूरे देश में बैंक में अवकाश रहेगा।
यहां अलग-अलग त्योहारों के मौके पर देश में बैंक बंद रहेंगे
1 मई 2023: महाराष्ट्र दिवस और मजदूर दिवस (Maharashtra Day and Labor Day) के अवसर पर बेलापुर, बेंगलुरु, चेन्नई, गुवाहाटी, हैदराबाद, कोच्चि, कोलकाता, मुंबई, नागपुर, पणजी, पटना और त्रिवेंद्रम में बैंक बंद रहेंगे।
05- मई 2023: बुद्ध पूर्मिमा के अवसर पर अगरतला, आइजोल, बेलापुर, भोपाल, चंडीगढ़, देहरादून, जम्मू, कानपुर, कोलकाता, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, रायपुर, रांची, शिमला और श्रीनगर में बैंक बंद रहेंगे।
09- मई 2023: रवींद्रनाथ टैगोर (Rabindranath Tagore) की जयंती के अवसर पर कोलकाता में बैंक बंद रहेंगे।
16- मई 2023: सिक्किम दिवस (Sikkim Day) के अवसर पर सिक्किम में बैंक बंद रहेंगे।
22- मई 2023: महाराणा प्रताप की जयंती के अवसर पर शिमला (Shimla) में बैंक बंद रहेंगे।
24- मई 2023: काजी काजी नजरुल इस्लाम की जयंती के अवसर पर त्रिपुरा में बैंक बंद रहेंगे।