अगले माह 11 दिन बंद रहेंगे बैंक, समय पर पूरा कर लें अपना काम, नहीं तो…

Central Desk
2 Min Read

Bank Holidays: मई का महीना शुरू होने में अब कुछ ही दिन बचे हैं. मई महीने में बैंक (Bank) कितने दिन बंद रहने वाले हैं इसकी सूची सामने आ गई है।

भारतीय रिजर्व बैंक की ओर से दी गई List के मुताबिक मई महीने में करीब 12 दिन बैंक बंद रहेंगे। हालांकि इस दौरान Internet Banking सेवाएं जारी रहेंगी।

दरअसल आजकल सभी काम ऑनलाइन होते हैं। लेकिन कई लोगों को किसी काम से बैंक जाना पड़ता है. अगर आपको भी Bank में कुछ काम है तो इस लिस्ट को जरूर देखें।

– मई में इस दिन बंद रहेंगे बैंक

1 मई- महाराष्ट्र दिवस/मजदूर दिवस (1 मई को बेलापुर, बेंगलुरु, चेन्नई, गुवाहाटी, हैदराबाद, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, इंफाल, कोच्चि, कोलकाता, मुंबई, नागपुर, पणजी, पटना, तिरुवनंतपुरम में बैंक बंद रहेंगे।)
5 मई- रविवार (रविवार को सभी राज्यों में सभी बैंक बंद रहेंगे।)
8 मई- रवीन्द्रनाथ टैगोर जयंती (इस अवसर पर कोलकाता में सभी बैंक बंद रहेंगे।)
10 मई- बसव जयंती/अक्षय तृतीया (इस अवसर पर बेंगलुरु में सभी बैंक बंद रहेंगे।)
11 मई- दूसरा शनिवार (सभी बैंक बंद रहेंगे।)
12 मई- रविवार (सभी बैंक बंद रहेंगे।)
16 मई- राज्य दिवस (इस अवसर पर गंगटोक में सभी बैंक बंद रहेंगे।)
19 मई- रविवार (सभी बैंक बंद रहेंगे।)
20 मई- लोकसभा चुनाव (इस अवसर पर बेलापुर और मुंबई में सभी बैंक बंद रहेंगे।)
23 मई- बुद्ध पूर्णिमा (इस अवसर पर अगरतला, बेलापुर, भोपाल, चंडीगढ़, देहरादून, जम्मू, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, रायपुर, रांची, शिमला, श्रीनगर में सभी बैंक बंद रहेंगे।)
26 मई- रविवार (सभी बैंक बंद रहेंगे।)

Share This Article