पंजाब: Punjab के लुधियाना (Ludhiana) के अमरपुरा क्षेत्र के एक घर में एक सरकारी बैंक मैनेजर (Government Bank Manager) का शव शनिवार (10 जून) को संदिग्ध हालत में मिला है।
पुलिस को मैनेजर का शव उस वक्त रस्सी से लटका हुआ मिला। उसने महिलाओं के अंडरगारमेंट्स (Women’s Undergarments) पहने हुए थे।
पुलिस का कहना है कि वह अकेला रहता था और उसकी पत्नी उसके साथ नहीं रहती थी, फिर भी उसके कमरे से महिलाओं के कपड़े भी मिले हैं।
मकान मालिक ने दी पुलिस को जानकारी
पंजाब पुलिस (Punjab Police) ने कहा कि मृतक की पहचान विनोद मसीह (Vinod Masih) के रूप में हुई है।
मकान मालिक के बार-बार खटखटाने के बाद भी उसने दरवाजा नहीं खोला।
इसके बाद मकान मालिक ने पुलिस को इसकी जानकारी दी और कमरे से उसका शव बरामद हुआ।
महिलाओं के अंडरगारमेंट्स पहने हुए शव बरामद
पुलिस ने बताया कि शव महिलाओं के अंडरगारमेंट्स पहने हुए बरामद हुआ। मौके पर फॉरेंसिक टीम (Forensic Team) को भी बुलाया गया।
विनोद का जन्मदिन था। उनके परिवार में दो बच्चे और उनकी पत्नी है। मृतक पिछले डेढ़ साल से किराए के मकान में रह रहा था।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम (Post Mortem) के लिए भेज दिया है। मामले की जांच चल रही है।
मृतक का मोबाइल जांच के लिए साइबर सेल को दिया गया
जांच अधिकारी आत्मा राम ने बताया कि मृतक का मोबाइल जांच के लिए साइबर सेल (Cyber Cell) को दिया गया है।
उन्होंने कहा कि यह इस तरीके से संदिग्ध आत्महत्या (Suspected Suicide) का अजीब मामला सामने आया है।
पुलिस ने बताया कि कुमार अपने परिवार से मिलने के लिए फिरोजपुर गया था और गुरुवार (8 जूव) की रात लुधियाना स्थित अपने आवास पर लौटा था। परिवारवालों से भी पूछताछ की जा रही है।