नई दिल्ली: सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank Of Baroda) ने पहली तिमाही (April-June) के नतीजे का ऐलान कर दिया है।
वित्त वर्ष 2022-23 की पहली तिमाही में Bank का सलाना आधार पर मुनाफा 79.3 फीसदी बढ़कर 2,168 Crore Rupees रहा है। पिछले साल की समान तिमाही में Bank को 1,209 Crore Rupees का मुनाफा हुआ था।
Bank के मुताबिक बैंड लोन में गिरावट और शुद्ध ब्याज Income में वृद्धि
Bank Of Baroda ने शनिवार को शेयर बाजार को दी गई सूचना में बताया कि जून तिमाही में Bank का मुनाफा 79.3 फीसदी बढ़कर 2,168 Crore Rupees रहा, जबकि पिछले साल की समान तिमाही में यह 1,209 Crore Rupees रहा था।
Bank के मुताबिक बैंड लोन में गिरावट और शुद्ध ब्याज Income में वृद्धि तथा परिसंपत्ति की गुणवत्ता में सुधार से उसके मुनाफा में Increase हुआ है।
ब्याज से होने वाली Income 18,937.49 Crore Rupees पर पहुंच गया
इस दौरान Bank का कुल आय 19,915.83 Crore Rupees उछलकर 20,119.52 Crore Rupees पर पहुंच गया।
सालाना आधार पर ब्याज से होने वाली Income 17,052.64 Crore Rupees से बढ़कर 18,937.49 Crore Rupees पर पहुंच गया।
इसी तरह Bank का गैर-ब्याज Income भी 12 फीसदी उछलकर 8,838 Crore Rupees (CR) पर पहुंच गया।
इसमें फीस का योगदान ज्यादा रहा, जिसमें 15 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। हालांकि, बैंक (Bank) का परिचालन मुनाफा 19 फीसदी घटकर 5,707 Crore Rupees(CR) से 4,528 करोड़ रुपये (Crore Rupees) पर आ गया।