All India Public Sector Cricket Tournament Bank of Baroda won the match at Ranchi Mecon Stadium, became the champion by capturing the trophy
रांची: मेकॉन स्टेडियम (Macon Stadium) में CCL की ओर से आयोजित ऑल इंडिया पब्लिक सेक्टर क्रिकेट टूर्नामेंट (All India Public Sector Cricket Tournament) के फाइनल में एयर इंडिया को तीन विकेट से हराकर बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) ने ट्रॉफी पर कब्जा कर लिया।
बबलू कुमार को मैन ऑफ द टूर्नामेंट
पहले बल्लेबाजी करने उतरी एयर इंडिया की टीम (Air India Team) ने निर्धारित 20 ओवर में 172 बनाया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी Bank of Baroda की टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए तीन विकेट शेष रहते इस मैच को जीत लिया।
अक्षय को सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच (Man of the Match) पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
पूरे प्रतियोगिता में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए बबलू कुमार को मैन ऑफ द टूर्नामेंट (Man of the Tournament) चुना गया।
Air India के लक्ष्य को सर्वश्रेष्ठ क्षेत्ररक्षक, बैंक ऑफ बड़ौदा के के. पटेल को सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज और आकाश आंनद को सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज घोषित किया गया।
दर्शक मेकॉन स्टेडियम में मौजूद
खिलाड़ियों के उत्साहवर्धन के लिए CCL CMD पीएम प्रसाद सहित कोल इंडिया के निदेशक (P&IR) विनय रंजन एवं रमेश सचदेवा उपस्थित थे ।
विनय रंजन ने प्रतियोगिता के सफलतापूर्वक संचालन के लिए CCL को बधाई दी। साथ ही दोनों फाइनलिस्ट टीमों (Finalist Teams) को बेहतरीन प्रदर्शन के लिए बधाई दी।
फाइनल मुकाबला का लुत्फ उठाने के लिए बड़ी संख्या में दर्शक मेकॉन स्टेडियम में मौजूद थे।
13 टीमों ने भाग लिया
CCL के CMD पीएम प्रसाद ने कहा कि कोई भी खेल खिलाड़ियों में अनुशासन और टीम भावना पैदा करती है।
उन्होंने आगे कहा कि CIL के मार्गदर्शन में CCL खेल को बढ़ावा देने के लिए लगातार इस तरह की प्रतियोगिताओं का आयोजन करता रहेगा।
CCL द्वारा आयोजित इस छह दिवसीय टूर्नामेंट में देश भर के विभिन्न PSU की 13 टीमों ने भाग लिया।
इस टूर्नामेंट के सफलतापूर्वक आयोजन में कल्याण विभाग की विभागाध्यक्ष रेखा पांडे, प्रबंधक (खेल) आदिल हुसैन और उनकी टीम ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।