Financial Rules Changing from 1 May 2024: अप्रैल (April) का महीना खत्म होने में अब बस कुछ ही दिन बाकी हैं। ऐसे में नए महीने की शुरुआत के साथ ही अलग-अलग बैंकों (Banks) से जुड़े कई नियम भी बदलने वाले हैं।
इन बदलावों का आम आदमी की जेब पर सीधा असर डालेंगे। तो आइए आपको बताते हैं Banks से जुड़े उन सभी बदलाव के बारे में।
HDFC बैंक
HDFC बैंक ने अपनी स्पेशल सीनियर केयर FD के Deadline को आगे बढ़ाकर 10 मई कर दिया है। इस 5 से 10 साल की FD में निवेश करके वरिष्ठ नागरिकों को अतिरिक्त 0.75 फीसदी ब्याज दर का लाभ मिल रहा है।
ICICI बैंक
ICICI बैंक ने अपने सेविंग खाते से जुड़े कई तरह के चार्ज (Charge) में बदलाव कर दिया है। इसमें डेबिट कार्ड (Debit Card) से लेकर चेक बुक (Check Book), IMPS जैसे कई चार्ज शामिल हैं। नए चार्ज 1 मई 2024 से लागू होंगे।
Yes बैंक
Yes बैंक ने भी अपने सेविंग खाते (Savings Account) के चार्ज को रिवाइज किया है। बैंक द्वारा नए चार्ज 1 मई 2024 से लागू हो जाएंगे।
Yes बैंक ने अपने प्राइवेट क्रेडिट कार्ड (Private Credit Card) के नियम में बदलाव किया है। अब बैंक के Private Credit Card के जरिए 15,000 रुपये के यूटिलिटी बिल (Utility Bill) के पेमेंट पर आपको 1 फीसदी GST देना होगा। नए नियम 1 मई 2024 से लागू हो जाएंगे।
IDFC First Bank
IDFC First Bank ने भी अपने क्रेडिट कार्ड (Credit Card) से जुड़े नियमों में बदलाव किया है। अब बैंक के क्रेडिट कार्ड के जरिए 20,000 रुपये से अधिक के Utility Bill के पेमेंट पर ग्राहकों को अब एक फीसदी अतिरिक्त GST देनी होगी। यह सरचार्ज 18 फीसदी GST के अतिरिक्त है।