Half the Cards issued compared to Credit Cards: बाजार में अपनी पहुंच बढ़ाने के लिए नए-नए कदम उठाने पड़ते हैं।
अक्तूबर में RBI के सख्त मानदंडों का पालन करते हुए भारतीय बैंकों (Indian Banks) ने एक साल पहले जारी Credit Card के मुकाबले आधे कार्ड जारी किए हैं। भारत में बैंकिंग सेवा की सीमित पहुंच है।
इसको देखते हुए यह पड़ताल करना जरूरी हो जाता है कि जब देश की छोटी सी जनसंख्या के पास ही क्रेडिट कार्ड की सुविधा मौजूद है तो फिर बैंकों को इस बाजार में हिस्सेदारी बढ़ाने से क्यों दूर रखा जा रहा है। मिंट ने इन बैंकों के साथ क्रेडिट कार्ड से जुड़े अन्य पहलुओं का विश्लेषण किया है।
इस बैंक ने जोड़े सबसे अधिक क्रेडिट कार्ड
अक्तूबर में बैंकों ने 7.9 लाख क्रेडिट कार्ड जारी किए, जबकि पिछले अक्तूबर में यह संख्या 16.9 लाख थी। HDFC ने सबसे अधिक 2.4 लाख क्रेडिट कार्ड जोड़े, उसके बाद SBI कार्ड ने 2.2 लाख क्रेडिट कार्ड जारी किए।
वहीं ICICI बैंक ने 1.4 लाख कार्ड जारी किए। इस धीमी रफ्तार का मुख्य कारण कर्ज देने वालों का जोखिम पुनर्मूल्यांकन है। एक बैंकर के मुताबिक ऋणदाता क्रेडिट कार्ड जारी करने में धीमी गति अपना रहे हैं और नए आवेदकों को लेकर सख्त मानदंड अपना रहे हैं।