Banks that reduced interest rates : रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने 9 अप्रैल को ब्याज दरों में कटौती कर दी है।
इसके बाद देश के 4 बड़े सरकारी बैंकों ने भी ब्याज दर में कटौती कर दी है। इससे मौजूदा EMI भी कम हो जाएगी। इन 4 सरकारी बैंकों ने उधारी दरों में 0.25 प्रतिशत तक की कटौती करने की घोषणा की है।
ब्याज दर में कटौती करने वाले बैंकों में पंजाब नेशनल बैंक, बैंक ऑफ इंडिया, इंडियन बैंक और यूको बैंक शामिल हैं।
बैंकों के इस फैसले से उनके मौजूदा और नए उधारकर्ताओं दोनों को फायदा होगा। अन्य बैंकों की तरफ से भी जल्द ही इसी तरह की घोषणा किए जाने की उम्मीद है।
सार्वजनिक क्षेत्र के इन बैंकों ने शेयर बाजारों को अलग-अलग दी गई सूचनाओं में कहा कि भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की तरफ से अल्पकालिक ऋण दर (रेपो दर) में कटौती किए जाने के बाद ऋण दर में यह संशोधन किया गया है।
चेन्नई स्थित इंडियन बैंक ने कहा कि उसकी रेपो-संबद्ध मानक उधारी दर (RBLR) 11 अप्रैल से 35 आधार अंकों की कटौती करके 8.70 प्रतिशत कर दी जाएगी। इस बीच, पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने गुरुवार से RBLR को 9.10 प्रतिशत से संशोधित कर 8.85 प्रतिशत कर दिया है।
बैंक ऑफ इंडिया की नई आरबीएलआर 8.85 प्रतिशत है, जबकि पहले यह 9.10 प्रतिशत थी। बैंक ऑफ इंडिया ने कहा कि नई दर बुधवार से प्रभावी हो गई है। यूको बैंक ने कहा कि उसने उधारी दर को घटाकर 8.8 प्रतिशत कर दिया है, जो गुरुवार से प्रभावी हो गई।