मुंबई: भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने अप्रैल महीने में छुट्टी की जो सूची जारी की गई है उसके अनुसार 14 दिन तक बैंक में अवकाश रहेगा।
इसमें शनिवार और रविवार की छुट्टी भी शामिल है।
इसलिए यदि आपकों बैंक से संबंधित कुछ जरुरी काम निपटाने हों तो बैंकों के अवकाश से पहले ही वह काम कर लें नहीं तो परेशानी होगी।
27 मार्च से चार अप्रैल तक बैंकों में कामकाज की अवधि बहुत कम है, क्योंकि होली का त्योहार और साथ ही बैंकों में फाइनेंशियल ईयर क्लोजिंग की 31 मार्च को छुट्टी होगी।
अप्रैल महीने में बैसाखी, अंबेडकर जयंती सहित और भी कई महत्वपूर्ण तिथियां हैं, जिसके कारण बंद रहेंगे। बैंक के अवकाश से संबंधित सूची नीचे दी गई है।
– 1 अप्रैल : सालाना अवकाश
– 2 अप्रैल : गुड फ्राइडे
– 4 अप्रैल : रविवार
– 5 अप्रैल : बाबू जगजीवन राम जयंती
– 10 अप्रैल : दूसरा शनिवार
– 11 अप्रैल : रविवार का अवकाश
– 13 अप्रैल : गुड़ी पड़वा, तेलुगू नववर्ष, बैसाखी, नवरात्र की शुरुआत
– 14 अप्रैल : बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर जयंती
– 15 अप्रैल : हिमाचल डे, बंगाली नववर्ष, बिहू, सरहुल
– 16 अप्रैल : बिहू
– 18 अप्रैल : रविवार का अवकाश
– 21 अप्रैल : रामनवमी
– 24 अप्रैल : चौथा शनिवार
– 25 अप्रैल : रविवार