देशभर में नवंबर में 10 दिन बंद रहेंगे बैंक

News Aroma Media
3 Min Read

नई दिल्ली: अक्‍टूबर महीने में दुर्गा पूजा (Durga Puja), दशहरा (Dussehra), दिवाली (Diwali), छठ पूजा (Chhath Puja) जैसे Big Festivals (बड़े त्‍योहारों) के कारण अक्‍टूबर के महीने में बैंकों में बस 9 दिन ही काम हुआ।

यानी 21 दिन बैंकों में अवकाश (Holiday) था।

अगर आप बैंक से जुड़े अपने काम पूरे नहीं कर पाएं है, तो जल्दी से उन्हें निपटा लें।

ऐसे हम इसलिए कह रहे हैं, क्योंकि नवंबर में बैंक 10 दिनों तक बंद रहेंगे। जो लोग डिजिटल लेनदेन नहीं करते हैं, उनको जल्दी से जल्दी बैंक से जुड़े कामों को निपटा लेना चाहिए।

रिजर्व बैंक हर कैलेंडर वर्ष के लिए अवकाश सूची तैयार करता है

बैंकों में किस दिन अवकाश होगा, इसकी जानकारी रिजर्व बैंक (Reserve Bank) देता है।

- Advertisement -
sikkim-ad

रिजर्व बैंक हर कैलेंडर वर्ष (Calendar Year) के लिए अवकाश सूची (Holiday Fixture List) तैयार करता है।

यहां यह जान लेना जरूरी है कि पूरे देश के बैंक नवंबर में 10 दिन बंद नहीं रहेंगे।

छुट्टियों की जो लिस्‍ट RBI ने जारी की है, इसमें से कई अवकाश राष्‍ट्रीय (National Holidays) हैं।

उस दिन पूरे देश में बैंकिंग सेवाएं बंद रहेंगी। वहीं, कुछ अवकाश स्‍थानीय या क्षेत्रीय स्‍तर के हैं। उन दिनों को केवल उससे जुड़े राज्‍यों में ही बैंक शाखाएं बंद होंगी।

Bank Holiday November 2022 List

1 नवंबर – कन्नड़ राज्योत्सव और कुट के कारण बेंगलूरु और इंफाल में बैंकों की छुट्टी रहेगी।
6 नवंबर – रविवार की वजह से बैंक बंद रहेंगे।
8 नवंबर – गुरुनानक जयंती, कार्तिक पूर्णिमा, रहास पूर्णिमा और वांगला फेस्टिवल मनाया जाएगा, जिसकी वजह से बैंक बंद रहेंगे।
11 नवंबर – वांग्ला फेस्टिवल और कनकदासा जयंती की वजह से बेंगलूरु और शिलांग में बैंक बंद रहेंगे।
12 नवंबर – महीने का दूसरा शनिवार होने की वजह से बैंक बंद रहेंगे।
13 नवंबर – रविवार की वजह से छुट्टी है।
20 नवंबर – रविवार का साप्ताहिक अवकाश है।
23 नवंबर – सेंग कुत्सनेम की वजह से शिलांग में बैंकों की छुट्टियां रहेंगी।
26 नवंबर – महीने का चौथा शनिवार होने के कारण भी बैंक बंद रहेंगे।
27 नवंबर – रविवार है और इसलिए इस दिन बैंकों में काम नहीं होगा।

TAGGED:
Share This Article