अगस्त में 14 ‎दिन बंद रहेंगे बैंक, देखें छुट्टियों की लिस्ट

ऐसे में अगर आप बैंक में अपना खाता खुलवाने जा रहे हैं या बैंक से जुड़ा कोई दूसरा जरूरी काम कराने जा रहे हैं या फिर ड्राफ्ट के लिए जा रहे हैं तो पहले बैंक हॉलीडे की लिस्ट देख लें

News Aroma Media
3 Min Read
1

नई दिल्ली: अगले महीने अगस्त माह में बैंकों में 14 ‎दिन का अवकाश (14 Days Holiday in banks) रहेगा। नए महीने के साथ बैंक छुट्टियों की नई लिस्ट (Bank Holiday List) भी सामने आ चुकी है।

ऐसे में अगर आप बैंक में अपना खाता खुलवाने जा रहे हैं या बैंक से जुड़ा कोई दूसरा जरूरी काम कराने जा रहे हैं या फिर ड्राफ्ट के लिए जा रहे हैं तो पहले Bank Holiday  की लिस्ट देख लें।

अगस्त महीने में बैंक छुट्टियों की शुरुआत 6 अगस्त से हो रही है। स्वतंत्रता दिवस से लेकर रविवार, शनिवार की छुट्टी शामिल है। इसमें से कुछ छुट्टियां राज्यों, प्रदेशों, शहरों के हिसाब से हैं तो वहीं कुछ छुट्टियां देशभर के बैंकों में होगी।

अगस्त में 14 ‎दिन बंद रहेंगे बैंक, देखें छुट्टियों की लिस्ट-Banks will remain closed for 14 days in August, see list of holidays

बैंकों के अवकाश की ‎लिस्ट इस प्रकार है-

– 6 अगस्त: रविवार को साप्ताहिक छुट्टी।
– 8 अगस्त: तेन्दोंग ल्हो रम फात के मौके पर गंगटोक में बैंक बंद रहेंगे।
– 12 अगस्त के दूसरे शनिवार के कारण बैंक बंद रहेंगे।
– 13 अगस्त को रविवार के कारण देशभर में बैंक बंद रहेंगे।
– 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के कारण पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे।
– वहीं 16 अगस्त को मुंबई, नागपुर और बेलापुर के बैंक पारसी नववर्ष के मौके पर बंद रहेंगे।
– 18 अगस्त को श्रीमंत शंकरदेव तिथि के मौके पर गुवाहाटी में बैंकों की छुट्टी रहेगी।
– 20 अगस्त को रविवार के कारण देशभर के बैंक बंद रहेंगे।

- Advertisement -
sikkim-ad

लगातार 6 दिन बंद रहेंगे बैंक

– 26 अगस्त को चौथे शनिवार के कारण देशभर में बैंकों की छुट्टी रहेगी।
– 27 अगस्त को रविवार की छुट्टी के कारण देशभर के बैंक बंद रहेंगे।
– 28 अगस्त को कोच्चि और तिरुवनंतपुरम में ओणम के कारण बैंक बंद रहेंगे।
– 29 अगस्त को तिरू ओणम के चलते कोच्चि और तिरुवनंतपुरम में बैंकों की छुट्टी रहेगी।
– 30 अगस्त को रक्षा बंधन के कारण जयपुर और शिमला में बैंक बंद रहेंगे।
– 31 अगस्त को रक्षा बंधन/श्री नारायण गुरु जयंती/पंग-लाहब सोल के चलते देहरादून, गंगटोक, कानपुर, कोच्चि, लखनऊ और तिरुवनंतपुरम में बैंकों की छुट्टी रहेगी।

Share This Article