अप्रैल महीने में 15 दिन बंद रहेंगे बैंक, देखें छुट्टियों की लिस्ट

वर्षिक खाते बंद होने के कारण (मिजोरम, चंडीगढ़, मेघालय और हिमाचल प्रदेश) को छोड़कर बैंक बंद रहेंगे

News Aroma Media
3 Min Read

मुंबई: बस कुछ ही दिनों में अप्रैल का महीना (April Month) आने वाला है।

जिस तरह हर महीने में कई बदलाव (Many Changes) होते हैं उसी तरह अप्रैल के महीने में अहम बदलाव (Significant Change) लागू होने वाले हैं।

साथ ही बैंकों की छुट्टियों की लिस्ट (List of Bank Holidays) भी जारी हो गई है। ऐसे अगर आपको बैंकिंग से जुड़ा कोई काम है, तो इन Holidays के मुताबिक ही अपनी योजाना बनाए।

अप्रैल महीने में 15 दिन बंद रहेंगे बैंक, देखें छुट्टियों की लिस्ट Banks will remain closed for 15 days in the month of April, see the list of holidays

महीने में 15 दिन बैंक बंद

बैंकिंग हॉलिडे कैलेंडर (Banking Holiday Calendar) के मुताबिक, दूसरे और चौथे शनिवार और रविवार के साथ क्षेत्रीय और राष्ट्रीय छुट्टियों (National Holidays) को मिलाकर अप्रैल में कुल 15 दिन बैंक बंद रहेंगे।

- Advertisement -
sikkim-ad

इन अवसरों पर रहेंगे बैंक बंद

अप्रैल में बैंक महावीर जयंती, बाबू जगजीवन राम (Babu Jagjeevan Ram) के जन्मदिन, गुड फ्राइडे, डॉ. बाबासाहेब अम्बेडकर जयंती (Dr. Babasaheb Ambedkar Jayanti), संक्रांति/बीजू महोत्सव/बिसू महोत्सव, तमिल नववर्ष दिवस, विशु/बोहाग बिहू, बंगाली नव वर्ष दिवस (नबबरशा), Shab-El-Kadr, Eid-ul-Fitr (रमजान Eid)/गरिया पूजा/जुमात-उल-विदा और रमजान ईद (Eid-ul-Fitr) पर बंद रहेंगे।

अप्रैल महीने में 15 दिन बंद रहेंगे बैंक, देखें छुट्टियों की लिस्ट Banks will remain closed for 15 days in the month of April, see the list of holidays

देशभर में कहां-कहां रहेंगे बैंक बंद

1 अप्रैल (शनिवार) – वर्षिक खाते बंद होने के कारण (मिजोरम, चंडीगढ़, मेघालय और हिमाचल प्रदेश) को छोड़कर बैंक बंद रहेंगे।

4 अप्रैल (मंगलवार)- महावीर जयंती (Mahavir Jayanti) के अवसर पर गुजरात, मिजोरम, महाराष्ट्र, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, चंडीगढ़ (Chandigarh), तमिलनाडु, राजस्थान, लखनऊ, नई दिल्ली, छत्तीसगढ़, झारखंड में बैंक बंद रहेंगे।

5 अप्रैल (बुधवार)- बाबू जगजीवन राम (Babu Jagjeevan Ram) के जन्मदिन के मौके पर हैदराबाद में बैंक बंद रहेंगे।

7 अप्रैल (शुक्रवार) – Good Friday के अवसर पर त्रिपुरा, गुजरात, असम, राजस्थान (Rajasthan), जम्मू, हिमाचल प्रदेश, श्रीनगर को छोड़कर अधिकांश राज्यों में बैंकों का अवकाश रहेगा।

14 अप्रैल (शुक्रवार) – डॉ. बाबासाहेब अम्बेडकर जयंती/बोहाग बिहू/चिराओबा/वैसाखी/बैसाखी/ Tamilनव वर्ष दिवस/ Maha Bisubha Sankranti /बीजू महोत्सव/बिसू महोत्सव पर बैंक बंद रहेंगे।

15 अप्रैल (शनिवार)- विशु/बोहाग बिहू/हिमाचल दिवस (Himachal Day)/बंगाली नववर्ष दिवस (नबवर्ष) के मौके पर त्रिपुरा, असम (Assam), केरल, बंगाल, हिमाचल प्रदेश में बैंक बंद हैं।

18 अप्रैल (मंगलवार) – Shab-e-Qadr- Jammu और श्रीनगर में बैंक बंद रहेंगे।

21 अप्रैल (शुक्रवार)- Eid-ul-Fitr (रमजान ईद)/गरिया पूजा/जुमत-उल-विदा के मौके पर त्रिपुरा, जम्मू और श्रीनगर (Srinagar), केरल में बैंक बंद हैं।

22 अप्रैल (शनिवार) – रमजान ईद (Eid-ul-Fitr) और चौथे शनिवार के कारण बैंक बंद के रहेंगे।

Share This Article