1 फरवरी को आम बजट से पहले लगातार चार दिन बैंक रहेंगे बंद

Digital News
2 Min Read

मुंबई: केंद्रीय वित्त मंत्री (Union Finance Minister) निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) 1 फरवरी को आम बजट (General Budget) पेश करेगी है।

बजट से ठीक पहले बैंक लगातार चार दिनों के लिए बंद रहने वाले हैं। बैंक यूनियन (Bank Union) ने 30 और 31 जनवरी को देशव्यापी हड़ताल का आवाहन किया है।

बजट से ठीक पहले बैंक कर्मचारी (Bank Employee) हड़ताल पर जा रहे हैं। इसके ठीक पहले शनिवार और रविवार के कारण बैंकों की छुट्टी होगी यानी बजट से पहले बैंक में चार दिन लगातार ताला रहेगा हैं।

1 फरवरी को आम बजट से पहले लगातार चार दिन बैंक रहेंगे बंद Banks will remain closed for four consecutive days before the general budget on February 1

बैंक खाताधारकों को हो सकती है मुश्किल

4 दिन बैंक बंद रहने से बैंक खाताधारकों को मुश्किल हो सकती है। बैंक हड़ताल (Bank Strike) और दो दिन की साप्ताहिक छुट्टी के कारण बैंक से कैश निकालने जमा करने से लेकर चेक क्लियरेंस और ड्राफ्ट मेकिंग में परेशानी हो सकती है।

- Advertisement -
sikkim-ad

साथ ही ATM से कैश निकालने में भी आपको परेशानी हो सकती है। हालांकि बैंकों का कहना है कि वहां इससे निपटने के लिए जरूरी कदम उठा रहे हैं।

1 फरवरी को आम बजट से पहले लगातार चार दिन बैंक रहेंगे बंद Banks will remain closed for four consecutive days before the general budget on February 1

क्या है बैंक बंद रहने का कारन

26 जनवरी को गणतंत्र दिवस (Republic Day) के कारण बैंक बंद रहने वाले हैं। 27 जनवरी को बैंकों में सामान्य तौर पर काम होता रहेगा।

28 जनवरी को महीने का चौथा शनिवार है जिसके कारण बैंकों की छुट्टी रहेगी। 29 जनवरी को रविवार के कारण बैंक बंद रहने वाले हैं। 30 जनवरी और 31 जनवरी को बैंक यूनियन ने हड़ताल का आवाहन किया है।

यूनाईटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन (United Forum of Bank Union) ने सभी बैंक यूनियनों के दो दिनों से बैंक हड़ताल का आवाहन किया है। अपनी मांगों को सरकार पर दवाब बनाने के लिए बैंक कर्मचारी हड़ताल पर जा रहे हैं। इसके बाद बैंकिंग सेवाएं बाधित रहेंगी।

Share This Article