रांची: रविवार को BJP सांसद निशिकांत दुबे (Nishikant Dubey) के ट्वीट के साथ पोस्ट किए गए वीडियो की जानकारी मिलते ही राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता (Banna Gupta) के कार्यालय की ओर से प्रेस विज्ञप्ति जारी की गई है।
इसमें स्पष्ट किया गया है, ‘आज सोशल मीडिया में मेरी छवि को धूमिल करने और राजनीतिक विद्वेष भावना के साथ राज्य के कुछ प्रमुख राजनीतिक विरोधियों ने एक सोची-समझी साजिश के तहत एक फेक और एडिट वीडियो (Fake & Edit Video) को जानबूझ कर वायरल किया है। वीडियो में स्पष्ट दिख रहा है कि फोटो शॉप (फोटो शॉप) या अन्य किसी एडिटिंग एप्प (Editing App) के माध्यम से यह कुकृत्य किया गया है। इसके विरुद्ध मैंने FIR करवा दिया है।’
पुलिस जांच में दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा
स्वास्थ्य मंत्री का यह भी कहना है कि जल्द ही इस मामले में पुलिस जाच के बाद दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा।
जिन लोगों ने इस फर्जी और एडिटेड वीडियो के माध्यम से मुझे फंसाने का कार्य किया है, उन सभी के खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई करूंगा।