बन्ना गुप्ता ने सरयू राय को कहा था ‘गोपीचंद जासूस’, अब सोशल मीडिया पर फिर…

कानूनी तौर पर अभी इस मामले की स्थिति की भले किसी को कोई जानकारी न हो, लेकिन सियासी स्थिति रोज राजनीतिक गलियारे से लेकर सोशल मीडिया पर एक्टिव है

News Aroma Media
1 Min Read

रांची: राज्य के हेल्थ मिनिस्टर मंत्री बन्ना गुप्ता (Banna Gupta) से जुड़ी अश्लील वीडियो चैटिंग मामले (Porn Video Chatting Case) की सियासत रोज कुछ न कुछ नया रंग दिखाती है।

कानूनी तौर पर अभी इस मामले की स्थिति की भले किसी को कोई जानकारी न हो, लेकिन सियासी स्थिति रोज राजनीतिक गलियारे से लेकर सोशल मीडिया पर एक्टिव है। बता दें कि इस मामले को लेकर बन्ना गुप्ता ने सरयू राय (Saryu Rai) को गोपीचंद जासूस कहा था।

4 दिनों की मशक्कत के बाद दवा कंपनी का एमआर मान गया

इसके बाद सरयू राय की बारी थी। उन्होंने गुरुवार रात 12 बजकर 1 मिनट पर Tweet किया और बन्ना को जवाब दिया। बन्ना गुप्ता के दिए उपनाम गोपीचंद जासूस (Gopichand Jasoos) को स्वीकार करते हुए सरयू ने ट्विटर पर लिखा “गोपीचंद जासूस की खबर : चार दिन की मशक्कत के बाद बहुराष्ट्रीय दवा निर्माता कंपनी का MR मान गया।

बन्ना गुप्ता-महिला अश्लील वीडियो चैट मामले (Banna Gupta – Female Porn Video Chat Case) में कंपनी का MR शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पत्नी के सुर में सुर मिला सकता है। दबाव में ही सही, थार जीप पर परिवार तो एक हुआ। पुलिस मूकदर्शक रही।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article