कोरोना समीक्षा बैठक में बन्ना गुप्ता होंगे शामिल

राज्य में नौ मार्च से पांच अप्रैल तक 26023 सैंपल की जांच की गई। इसमें 78 लोग पॉजिटिव मिले। राज्य के सरकारी अस्पतालों (Government Hospitals) में संक्रमितों के इलाज के लिए 21,680 बेड उपलब्ध हैं

News Desk
1 Min Read
#image_title

रांची: केंद्रीय स्वास्थ्यमंत्री मनसुख मांडविया (Mansukh Mandaviya) आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग (Video Conferencing) के माध्यम से देश में कोरोना (Corona) की स्थिति की समीक्षा करेंगे।

इस समीक्षा बैठक में झारखंड (Jharkhand) के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता भी हिस्सा लेंगे। झारखंड में अभी कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 51 हैं। उल्लेखनीय है कि छह मार्च को राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या शून्य थी।

कोरोना समीक्षा बैठक में बन्ना गुप्ता होंगे शामिल- Banna Gupta will attend the Corona review meeting

राज्य में नौ मार्च से पांच अप्रैल तक 26023 सैंपल की जांच की गई

राज्य में नौ मार्च से पांच अप्रैल तक 26023 सैंपल की जांच की गई। इसमें 78 लोग पॉजिटिव मिले। राज्य के सरकारी अस्पतालों (Government Hospitals) में संक्रमितों के इलाज के लिए 21,680 बेड उपलब्ध हैं।

इसमें 5276 नॉन-ऑक्सीजन बेड, 11356 ऑक्सीजन सपोर्टेट बेड, 1447 ICU बेड, 1456 वेंटिलेटर बेड, 510 पीडियाट्रिक ICU हैं।

- Advertisement -
sikkim-ad
TAGGED:
Share This Article