रांची : Jharkhand में पिछले कुछ दिनों से राज्य के हेल्थ मिनिस्टर बन्ना गुप्ता (Banna Gupta) से जुड़े कथित अश्लील Video (Porn Videos) का मुद्दा राजनीतिक रूप (Political Form) से छाया रहा।
शुरुआत BJP सांसद निशिकांत दुबे (Nishikant Dubey) से हुई और इसे करीने से लपक लिया निर्दलीय विधायक सरयू राय ने। इस बीच कांग्रेस पार्टी इस मसले पर गंभीरता से सोचती-समझती रही।
JMM और कांग्रेस के बीच मंत्री को हटाने या रखने के मुद्दे पर भी लगातार चर्चा होती रही। यह अपडेट खबर सामने आ रही है कि कांग्रेस आलाकमान ने यह दृढ़ता पूर्वक फैसला कर लिया है कि बन्ना को मंत्री पद से नहीं हटाया जाएगा।
चलती रहेगी पुलिस की कार्रवाई
पार्टी ने सरयू राय (Saryu Rai) के हमले का मुकाबला करने के लिए बन्ना के साथ खड़ा होने का फैसला किया है। यह भी तय हो चुका है कि इस मामले में राजनीतिक नजाकत (Political Fitness) के हिसाब से पुलिस की कार्रवाई चलती रहेगी।
प्रदेश कांग्रेस कमेटी (State Congress Committee) की रिपोर्ट के आधार पर यह निष्कर्ष निकला गया कि निशिकांत जैसे राजनीतिक प्रतिद्वंदी और बन्ना के सरयू जैसे घोर विरोधी के आरोपों पर कार्रवाई का कोई मतलब नहीं है।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि राजनीतिक विद्वेष से भी ऐसे मामले सामने लाए जाते रहते हैं।