दुमका: जिला प्रशासन (District Administration) ने छापेमारी (Raid) कर भारी मात्रा में प्रतिबंधित गुटका एवं पान मसाला को जब्त किया है।
छापेमारी की कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर बुधवार को SDM कौशल कुमार के नेतृत्व में जिला प्रशासन ने की।
गुटका एवं पान मसाला की बिक्री धड़ल्ले से हो रही
राज्य सरकार (State Government) के प्रतिबंध के बावजूद जिले के शहर एवं सुदूर ग्रामीण इलकों के बाजार में गुटका एवं पान मसाला की बिक्री धड़ल्ले से हो रही है।
सूचना मिलने पर SDM ने शहर के सराय रोड स्थित एक दुकान में Raid की, जहां से काफी मात्रा में प्रतिबंधित गुटखा एवं पान मसाला को जप्त किया गया।
इस बाबत एसडीओ कौशल कुमार ने बताया कि प्रतिबंधित गुटका और पान मसाला की बिक्री की सूचना के आधार पर यह कार्रवाई हुई है।