Jamtara Road Accident : जामताड़ा (Jamtara) जिले के नारायणपुर थाना क्षेत्र के बांसपहाडी गांव (Banspahadi Village) के समीप बुधवार की रात हुई सड़क दुर्घटना में एक बच्चा समेत 3 लोग घायल हो गए।
सभी घायलों को इलाज के लिए 108 एंबुलेंस की सहायता से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नारायणपुर (Community Health Center Narayanpur) भेजा गया।
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार नारायणपुर थाना क्षेत्र के घटियारी निवासी मिहीलाल सोरेन (35वर्ष) अपनी पत्नी रोमीनी मुर्मू (32वर्ष) एवं पुत्र शिवम सोरेन (6वर्ष) के साथ अपनी बहन के घर जामताड़ा थाना क्षेत्र के मोहड़ा गांव गए हुए थे।
जहां से मिहीलाल सोरेन अपने परिवार के साथ बाइक से अपने घर थाना क्षेत्र के घटियारी गांव लौट रहे थे। इसी दौरान गोबिन्दपुर साहेबगंज मुख्य सड़क मार्ग पर पड़ने वाले नारायणपुर थाना क्षेत्र के बांसपहाड़ी गांव के समीप बीच सड़क पर एक बैल दौड़कर सामने आया ओर बाइक से टकरा ग़या। जिससे बाइक पर सवार सभी सड़क पर गिरकर घायल हो गए।