बाराबंकी में पलटी स्कूल बस, 4 बच्चों की दर्दनाक मौत, 15 से अधिक बच्चे गंभीर रूप से घायल

Digital Desk
2 Min Read

Barabanki School Bus Accident : बाराबंकी में मंगलवार की शाम लखनऊ (Lucknow) से पिकनिक (Picnic) मनाकर लौट रहे स्कूली बच्चों की बस देवा थाना क्षेत्र के सलारपुर के समीप दुर्घटनाग्रस्त (Accident) हो गई।

घटना में चार बच्चों समेत पांच लोगों की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वहीं 15 से अधिक बच्चे गंभीर रूप से घायल हैं।

मिली जानकारी के लिए सभी बच्चे सूरतगंज कंपोजिट स्कूल (Suratganj Composite School) से लखनऊ चिड़ियाघर (Lucknow Zoo) घूमने गए थे। शाम को वापस लौटते समय यह दर्दनाक हादसा हुआ।

बाइक को बचाने के क्रम में हुआ हादसा

बताया जाता है कि एक बाइक को बचाने के क्रम में बस उसी पर पलट गई। जिससे बाइक सवार की भी मौत हो गई।

बस पलटते ही तेज आवाज के कारण हड़कंप मच गया। बच्चों की चीख पुकार सुनकर सैकड़ों की सख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंचे।

- Advertisement -
sikkim-ad

दुर्घटना की जानकारी पाकर आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे हैं। घायल बच्चों को इलाज के लिए अस्पतालों में भेजा गया है।

बस को JCB के माध्यम से सीधा करवाकर बच्चों को निकाला गया। तब तक तीन बच्चों और बाइक सवार की मौत हो चुकी थी। एक बच्चे की बाद में जान चली गई।

घटना में घायल 15 बच्चों को CHC देवा से जिला अस्पताल रेफर किया गया।

CM योगी ने लिया संज्ञान

CM योगी ने भी बस हादसे का संज्ञान लिया है। बच्चों की मौत पर संवेदना जताते हुए अधिकारियों को हर तरह की मदद देने का आदेश दिया है।

घायल बच्चों को इलाज की मुकम्मल व्यवस्था का निर्देश भी सीएम योगी ने अधिकारियो को दिया है। मौके पर बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ प्रशासन के अधिकारी भी पहुंचे हैं।

Share This Article