लातेहार में बाराती गाड़ी और बाइक की टक्कर, दो की मौत

Central Desk
2 Min Read

लातेहार: मनिका थाना क्षेत्र अंतर्गत नामुदाग गांव के पास बुधवार की देर रात बाराती वाहन और मोटरसाइकिल की टक्कर में दो लोगों की मौत (Death) हो गई ।

वहीं दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतकों में मनिका निवासी रमेश कुमार यादव (20) और बरवाडीह निवासी नंदकिशोर राम (45) शामिल है।

जबकि घायलों में विनोद राम और प्रिंस यादव शामिल है। दोनों घायलों को मनिका अस्पताल (Manika Hospital) में प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया।

जानकारी के अनुसार बारात लेकर सवारी गाड़ी बरवाडीह थाना क्षेत्र के कुचिला गांव से मनिका थाना क्षेत्र के पल्हेया गांव की ओर जा रही थी।

शव को पोस्टमार्टम के लिए लातेहार सदर अस्पताल भेज दिया

इसी बीच नामुदाग गांव (Namudag Village) के पास बाराती वाहन अचानक असंतुलित हो गई और सामने से आ रहे एक मोटरसाइकिल को चपेट में लेते हुए दुर्घटनाग्रस्त हो हो गई।

- Advertisement -
sikkim-ad

इस दुर्घटना में मोटरसाइकिल पर सवार रमेश यादव और बराती वाहन पर सवार नंदकिशोर राम की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

मृतक नंदकिशोर राम का सिर पूरी तरह कट गया था ।जबकि मोटरसाइकिल सवार प्रिंस कुमार और बाराती विनोद राम गंभीर रूप से घायल हो गए।

बाद में जैसे ही घटना की सूचना स्थानीय लोगों के द्वारा पुलिस को दी गई, वैसे ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और दोनों घायलों को मनिका अस्पताल पहुंचायी, जहां चिकित्सकों ने दोनों घायलों का प्राथमिक इलाज किया और उनकी स्थिति की गंभीरता को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए दोनों घायलों को रेफर कर दिया। वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए लातेहार सदर अस्पताल (Latehar Sadar Hospital) भेज दिया ।

Share This Article