बकाया बिजली बिल जमा करने के लिए निर्धारित की गई तिथि

Central Desk
1 Min Read

Electricity Bill : गढ़वा (Garhwa) जिले के मझिआंव, बरडीहा और कांडी प्रखंड में बिजली बिल (Electricity Bill) जमा करने के लिए तिथि निर्धारित की गई है।

मामले के विषय में जानकारी देते हुए विद्युत विभाग (Electricity Department0 के कनीय अभियंता कमल कुमार ने बताया कि मझिआंव विद्युत बस स्टेशन (Majhiyanv Electric Bus Station) में 8 अप्रैल को, बरडीहा में 9 अप्रैल को और 13 अप्रैल को खरसोता मोड़, मोरबे हनुमान मंदिर के पास तीन मुहान के समीप।

इसके अलावा 20 अप्रैल को कांडी विद्युत सब स्टेशन के अलावा 22 अप्रैल को पुनः मझिआंव विद्युत सब स्टेशन में बिजली बिल (Electricity Bill) जमा लिया जाएगा।

सभी उपभोक्ताओं से कनीय अभियंता ने अपने-अपने बिजली का बिल निर्धारित तिथि पर जमा करने की अपील की है।

Share This Article