‘Barely Blue’ रंग में लॉन्च हुआ Google Pixel 4a

News Aroma Media
1 Min Read
#image_title

सैन फ्रांसिस्को: गूगल ने अपने ताजातरीन स्मार्टफोन पिक्सल 4ए को एक और रंग बेयर्ली ब्ल्यू में लॉन्च किया है।

इससे पहले यह फोन काले और नीले रंगों में उपलब्ध था। ये फोन 349 डॉलर में बिक रहे थे। नए रंग के साथ भी यह फोन अमेरिका में इसी कीमत पर उपलब्ध होगा।

गूगल ने हालांकि कहा है कि यह लिमिटेड एडिशन रंग है और एक बार इसका स्टॉक खत्म होने के बाद इसे दोबारा रीस्टॉक नहीं किया जाएगा।

अमेरिका के अलावा यह फोन जापान में इस साल के अंत तक इस रंग में उपलब्ध होगा।

पिक्सल 4ए में 5.8 इंच का ओलेड डिस्प्ले है। यह फोन कई विशेषताओं से लैस है और इसी तरह नेस्ट भी काफी स्मार्ट और इंटेलीजेंट स्पीकर है।

- Advertisement -
sikkim-ad

इस फोन में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 730जी मोबाइल प्लेटफॉर्म का उपयोग हुआ है। यह 6जीबी-128जीबी वेरिएंट में उपलब्ध है।

इस फोन में 3140एमएएच की बैटरी है और यह 18वॉट फास्ट चार्जिग को सपोर्ट करता है।

Share This Article