चलती मालगाड़ी में लोड कोयले में लगी आग, बड़ी दुर्घटना टली

Central Desk
1 Min Read

Barharwa Sahibganj Railway Section : बरहरवा साहिबगंज रेल खंड पर मालगाड़ी में लोड कोयले (Coal) में सोमवार की अहले सुबह अचानक आग लग गई।

जिसके बाद आग लगी की जानकारी होने पर तीनपहाड़ स्टेशन (Tinpahar Station) में मालगाड़ी को रुकवाकर आग पर काबू पाया गया।

घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार पाकुड़ से मालगाड़ी में कोयला लोड कर पंजाब के GISTL Plant ले जाया जाता जा रहा था।

कोयला गाड़ी सोमवार की अहले सुबह लगभग 5 बजे Bakudi Station पास कर रही थी तो उसी दौरान Bakudi Station पर तैनात रेल कर्मी ने देखा कोयला में आग लग गयी है।

जिसके बाद इसकी जानकारी अपने वरीय रेल अधिकारियों को दी।

- Advertisement -
sikkim-ad

जानकारी मिलने पर कुछ ही देर में अग्निशामक को बुलाकर कर तीनपहाड़ स्टेशन में मालगाड़ी को रुकवाकर आग (Fire) पर काबू पाया गया। चलती गाड़ी में लोड कोयले में अचानक आग कैसे लग गई इस बात का फिलहाल कुछ पता नहीं चल पाया है।

Share This Article