बरहेट विधानसभा क्षेत्र से BJP कैंडिडेट की जान को खतरा! सुरक्षा की मांग

News Update
1 Min Read
1 Min Read

BJP Candidate’s Gamaliel life in danger: झारखंड विधानसभा चुनाव (Jharkhand Assembly Elections) के दूसरे चरण की वोटिंग 20 नवंबर को होनी है। यह अंतिम चरण की वोटिंग होगी।

इस दौरान 38 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान होगा। इसी चरण में बरहट विधानसभा (Barhat Assembly) क्षेत्र में वोटिंग होनी है, जहां मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन चुनाव लड़ रहे हैं।

उनका मुकाबला यहां से भाजपा के उम्मीदवार गमालियल (Gamaliel) कर रहे हैं। इस बीच BJP उम्मीदवार ने दावा किया है कि उनकी जान को खतरा है।

सीईओ को सौंपा ज्ञापन

गमालियल ने अपने लिए सुरक्षा की मांग की है। झारखंड BJP के विधि प्रकोष्ठ के संयोजक सुधीर श्रीवास्तव के नेतृत्व में पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल चुनाव आयोग पहुंचा।

प्रतिनिधिमंडल ने राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार को ज्ञापन सौंपा और बीजेपी प्रत्याशी के लिए सुरक्षा मांग की।

सुधी ने बताया की गमालियल हेंब्रम और उनके परिवार को डराया, धमकाया जा रहा है। भाजपा ने बताया कि गमालियल हेंब्रम ने वीडियो जारी करके DGP, SP  साहिबगंज और SP गोड्डा को पत्र लिखकर भी अपनी सुरक्षा के लिए गुहार लगाई थी।

आज तक उनको सुरक्षा नहीं मिली। सिर्फ दो बॉडीगार्ड ही मिले हैं। उनके घर पर कोई सुरक्षा व्यवस्था नहीं है।

Share This Article