Mineral Department found Dead body: मंगलवार की रात को राजधानी रांची के बरियातू थाना (Bariatu Police Station) क्षेत्र के टैगोर हिल रोड में खनिज विभाग (Mineral Department) के बड़ा बाबू ज्योति प्रकाश की डेड बॉडी (Dead Body) उनके फ्लैट में मिली। उनकी उम्र 46 साल थी।
पिता के निधन के बाद अनुकंपा के आधार पर उनको नौकरी मिली थी। ज्योति प्रकाश झारखंड खनिज निगम में कार्यरत थे। ज्योति प्रकाश बरियातू थाना क्षेत्र के टैगोर हिल रोड स्थित आरजे अपार्टमेंट (RJ Apartment) में सपरिवार रहते थे।
बताया जाता है कि रात में ज्योति प्रकाश खाना खाकर अपने कमरे में सोने चले गए थे। बुधवार की सुबह जब उनके परिजन उन्हें जगाने गए, तो ज्योति का कमरा अंदर से बंद था। ज्योति की पत्नी ने दरवाजा काफी खटखटाया, लेकिन दरवाजा नहीं खुला।
ज्योति की पत्नी ने आसपास के लोगों को बुलाया। इसके बाद कमरे का दरवाजा तोड़ा गया तो अंदर का दृश्य भयावह था. ज्योति का शव कमरे में मिला।