अफसर अली की जमानत याचिका पर झारखंड हाई कोर्ट में 19 को होगी सुनवाई

Central Desk
1 Min Read

Jharkhand High Court: बरियातू (Bariatu ) स्थित सेना की भूमि की खरीद बिक्री घोटाले मामले में आरोपित अफसर अली की जमानत याचिका (Bail Petition) पर शनिवार को झारखंड हाई कोर्ट (Jharkhand High Court) में आंशिक सुनवाई हुई।

मामले में कोर्ट ने ED द्वारा समय दिए जाने के आग्रह को देखते हुए मामले की अगली सुनवाई 19 अप्रैल निर्धारित की है।

याचिकाकर्ता की ओर से अधिवक्ता निलेश कुमार ने पैरवी की। पिछली सुनवाई में कोर्ट ने अफसर अली की गिरफ्तारी में अपनाई गई प्रक्रिया के संबंध में ED से जानकारी मांगी थी।

पूर्व की सुनवाई में याचिकाकर्ता की ओर से कोर्ट को बताया गया था कि अफसर अली के खिलाफ मामले में आरोप पत्र दाखिल हो गया है और जांच पूरी हो गई है। 14 अप्रैल 2023 से न्यायिक हिरासत में जेल में है, इसे देखते हुए उन्हें जमानत प्रदान की जाए।

ED कोर्ट ने अफसर अली की जमानत याचिका खारिज कर दी। इसके बाद उनकी ओर से High Court में जमानत के लिए याचिका दाखिल की गई है।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article