अंबा प्रसाद के भाई अंकित पर जानलेवा हमला, आरोप आजसू नेताओं पर, मामला दर्ज

News Update
1 Min Read

Deadly attack on Amba Prasad’s Brother Ankit: बड़कागांव विधानसभा सीट पर भाजपा उम्मीदवार रोशन लाल चौधरी और कांग्रेस उम्मीदवार अंबा प्रसाद (Amba Prasad) आमने-सामने हैं। इस चुनाव में तनावपूर्ण स्थिति बनती जा रही है।

इस बीच विधायक अंबा प्रसाद के भाई अंकित राज पर सोमवार देर रात जानलेवा हमला हुआ और आरोप आजसू नेताओं पर लगा है।

बड़कागांव थाने में मामला दर्ज कराया गया

बताया गया है कि यह घटना तब घटी जब Ankit Raj अपनी गाड़ी से गोंदलपुरा इलाके से बड़कागांव लौट रहे थे। रास्ते में हरली निवासी आजसू पार्टी के हजारीबाग जिला उपाध्यक्ष उपेंद्र महतो और 10-12 लोगों ने उनकी गाड़ी को रोककर जबरन तलाशी ली। साथ ही उन पर जानलेवा हमला किया।

उनकी गाड़ी पर एक पत्रकार आशीष कुमार साहू (Ashish Kumar Sahu) भी मौजूद थे। उनके साथ भी मारपीट की गई और उनके कपड़े फाड़ दिए गए। इसके खिलाफ बड़कागांव थाने में मामला दर्ज कराया गया है। बड़कागांव थाना प्रभारी कुंदन कांत विमल ने बताया कि आरोपितों के विरुद्ध करवाई की जा रही है।

Share This Article