RANCHI : गांजा की तस्करी करते कांग्रेस नेता समेत दो गिरफ्तार

News Aroma Media
2 Min Read

रामगढ़: बरकाकाना पुलिस ने गांजा की तस्करी करते दो तस्करों को गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार तस्करों में एक कांग्रेसी नेता आरिफ खान भी शामिल हैं। इस मामले की पुष्टि बरकाकाना ओपी प्रभारी रोशन कुमार ने की है।

पुलिस ने बताया कि सीआईसी बस्ती स्थित मस्जिद मोहल्ला में गांजा की तस्करी होने की सूचना मिल रही थी।

इस सूचना के आधार पर छापेमारी की गई। वहां तस्करी करते हुए कांग्रेसी नेता बरकाकाना निवासी आरिफ खान व राजन उर्फ़ महफूज को रंगे हाथों पकड़ा गया।

ओपी प्रभारी रोशन कुमार द्वारा बताया गया कि पिछले कई दिनों से क्षेत्र में अवैध गांजा, चरस, हेरोइन, सहित कई मादक पदार्थों का तस्करी किए जाने की सूचना मिल रही थी।

- Advertisement -
sikkim-ad

सूचनाओं की सत्यता की जांच करने के उपरांत तस्करो को रंगे हाथ गिरफ्तार किए जाने को लेकर एक जाल बिछाया गया।

जिसके बाद तस्करी करने वाले लोगों का लगातार रेकी की गई। रेकी के दौरान पकड़े गए आरिफ खान की भी संलिप्तता सामने आई।

छापामारी दल को सूचना मिली कि सोमवार की सुबह लगभग 11 बजे कांग्रेसी नेता आरिफ खान के आवासीय कार्यालय में मादक पदार्थों का आदान प्रदान किया जा रहा है।

जिसके बाद गुप्त तरीके से कांग्रेसी नेता आरिफ खान के आवासीय कार्यालय पर नजर रखे जाने लगा।

छापामारी दल द्वारा औचक छापामारी कर रंगेहाथ कांग्रेसी नेता आरिफ खान व चैनगड्ढा निवासी राजन उर्फ महफूज को लगभग आधा किलो गांजा के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार कर बरकाकाना ओपी परिसर लाया गया।

मादक पदार्थ की तस्करी किए जाने के संबंध में ओपी प्रभारी द्वारा पतरातू एसडीपीओ डॉक्टर वीरेंद्र कुमार चौधरी को जानकारी दी गई।

एसडीपीओ डॉ वीरेंद्र चौधरी द्वारा कहा गया कि मादक पदार्थ की तस्करी में शामिल सभी लोगों को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। जबकि गिरफ्तार युवकों से पूछताछ की जा रही है।

Share This Article