पलामू: 12 जून से बरकाकाना-वाराणसी BDM पैसेंजर ट्रेन (Barkakana-Varanasi BDM Passenger Train) फिर से चलने लगेगी। इस संबंध में रेलवे महाप्रबंधक, हाजीपुर ने धनबाद रेलमंडल (Dhanbad Railway Division) को निर्देश दिया है।
यह जानकारी पलामू सांसद (Palamu MP) बीडी राम ने दी। कहा कि उनके अथक प्रयास का ही नतीजा है कि कोरोना काल के बाद इस ट्रेन का परिचालन फिर से शुरू हो रहा है।
इस ट्रेन के परिचालन से हुसैनाबाद, मेदिनीनगर (Daltonganj), बरवाडीह, लातेहार, टोरी समेत कई शहरों के लोगों को आने-जाने में सुविधा होगी।