Vehicle Checking Campaign : बरवाडीह पुलिस (Barwadih Police) ने बुधवार को मुख्य सड़क पर मुर्गीडीह के पास वाहन चेकिंग अभियान (Vehicle Checking Campaign) चलाया।
इस दौरान पुलिस ने एक हैरियर कार से 5.65 लाख रुपये बरामद किए। पुलिस ने कार को जब्त कर लिया है और चालक से बरामद रुपये के बारे में गहन पूछताछ की जा रही है।
उक्त रुपये एक रेलवे ठीकेदार का बताया जा रहा है। बरवाडीह थाना के सब इंसेक्टर राधेश्याम कुमार (Sub Inspector Radheshyam Kumar) ने बताया कि लोकसभा चुनाव को लेकर नियुक्त मजिस्ट्रेट और पुलिस बल के साथ मुख्य सडक पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था।
इसी दौरान शाम करीब 4 बजे डालटनगंज (Daltonganj) की तरफ से बरवाडीह उक्त कार आ रही थी। उसे रोक कार की तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान कार में छिपा कर रखे उक्त रुपये को बरामद किए गए।
उन्होने बताया कि कार से बरामद रुपये किसके हैं और किसके पास उसे ले जाया जा रहा था, अभी इसकी जांच की जा रही है।