दुमका: राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत पूरे एक माह जागरूकता अभियान चला परिवहन के नियमों के प्रति लोगों को जागरूक किया जायेगा।
जागरूकता माह सोमवार से प्रारंभ होकर 17 फरवरी तक चलेगी।
इस अवसर पर समाहरणालय परिसर में विधायक बसंत सोरेन एवं डीसी राजेश्वरी बी ने हरी झंडी दिखा जन जागरूकता रथ रवाना किया।
यह रथ निर्धारित रुट चार्ट के अनुसार लोगों को वीडियो के माध्यम से जागरूक करने का कार्य करेगी।
18 जनवरी से 17 फरवरी तक सड़क सुरक्षा माह मनाया जाएगा।
इस दौरान कई गतिविधियों से लोगों को जागरूक करने का कार्य किया जाएगा।
मौके पर विधायक बसंत सोरेन ने कहा कि जिला सड़क सुरक्षा समिति द्वारा सराहनीय कार्य किया जा रहा है।
जागरुकता के दौरान लोगों को वाहन से संबंधित कागजातों के बारे में जानकारी देना सुनिश्चित करने की अपील की।
उन्होंने कहा कि अगर लाईसेंस नहीं है तो प्रक्रिया को बताएं।
प्रदूषण प्रमाण-पत्र की क्यों आवश्यकता है, लोगों को समझाए। कई लोग ऐसे हैं जो महंगी बाईक खरीद लेते हैं, और काफी तेज गति से वाहन चलाते हैं।
उन्होंने बाईक चलाते समय हेलमेट का और कार चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग करने की अपील की।
उन्होनें सड़क सुरक्षा समिति के सदस्यों से कहा कि अगर इस संबंध में आपका कोई सुझाव है तो अवश्य उनसे साझा करें।
इस अवसर पर डीसी राजेश्वरी बी ने कहा कि सड़क दुर्घटना में रोजाना हजारों जानें जा रही हैं।
प्रत्येक वर्ष सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया जाता है। इसके बावजूद इस वर्ष सड़क सुरक्षा माह मनाया जाएगा।
लोगों में सड़क सुरक्षा से संबंधित जागरुकता लाने कि महत्ती आवश्यकता है।
जब तक लोग स्वयं से इस बात को अपने जीवनशैली में बदलाव नहीं लाऐंगे, दुर्घटना में कमी नहीं आ सकती।