Koderma Land Dispute :कोडरमा जिले के सतगावां की बासोडीह पंचायत (Basodih Panchayat) के डुमरी गांव में बुधवार की देर रात जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट हो गई। घटना में ईट, पत्थर और कुल्हाड़ी भी चलाए गए।
मारपीट में पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायलों में डुमरी निवासी 65 वर्षीय अर्जुन रावत, पिता- रामधनी राउत, उनके पुत्र 39 वर्षीय अशोक कुमार राउत, 36 वर्षीय संतोष कुमार राउत, पिता- हरि राउत और दूसरी गुट से 45 वर्षीय मनोज यादव, पिता- हरि राउत, 35 वर्षीय सावित्री देवी, पति- मुकेश यादव शामिल हैं।
घटना के बाद सभी घायलों को स्थानीय पुलिस ने प्राथमिक इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (Community Health Center) में भर्ती करवाया।
जहां से घायल अशोक कुमार राउत, संतोष कुमार राउत की गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए उन्हें कोडरमा रेफर कर दिया गया।
वहीं घटना को लेकर दोनों ओर से थाना में आवेदन दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।