BAU Student Suicide Case : 5 मई की रात बिरसा कृषि विश्वविद्यालय (BAU) की छात्रा के आत्महत्या (Suicide ) करने के मामले में जांच के लिए SSP ने DSP के नेतृत्व में बुधवार को विशेष अनुसंधान दस्ता (SIT) का गठन किया।
इसमें अन्य पुलिस पदाधिकारी भी शामिल किये गये हैं। केस की मॉनिटरिंग करने की जिम्मेबारी सिटी SP को दी गयी है।
बताते चलें मामाले में पुलिस ने मृतक छात्रा की मां की शिकायत पर छात्रा को Suicide के लिए उकसाने के आरोप में आनंद मिंज नामक युवक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
कमरे से बरामद किया गया सुसाइड नोट
मृतक छात्रा की मां ने मामले में पुलिस को जानकारी दी है कि उनकी बेटी कुछ दिनों से गुमसुम रहती थी। पूछने पर ज्यादा कुछ बोलती भी नहीं थी। 5 मई की रात सभी लोग खाना खाकर अपने कमरे में सोने चले गये थे।
6 मई को छात्रा जब अपने कमरे से बाहर नहीं निकली। तब दरवाजा खोलकर अंदर जाने पर छात्रा मृत अवस्था में फंदे से लटकी मिली। और साथ में कमरे से एक Suicide Note बरामद किया गया।