BBMKU धनबाद में 9 अप्रैल को होगा शॉर्टलिस्टेड अभ्यर्थियों का साक्षात्कार

Central Desk
1 Min Read

BBMKU Dhanbad : बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल यूनिवर्सिटी धनबाद (BBMKU) में संविदा पर नीड बेस्ड टीचर (Need Based Teacher) की नियुक्ति के लिए शॉर्टलिस्टेड अभ्यर्थियों का साक्षात्कार 9 अप्रैल से शुरू होगा।

साक्षात्कार के लिए 17 अभ्यर्थियों को Shortlisted किया गया है।

इनमें कप्यूटर साइंस से 6 व जिलयोलॉजी से 11 अभ्यर्थी शामिल हैं। Shortlisted अभ्यर्थियों की सूची विवि के वेबसाइट पर जारी कर दी गई है। वहीं 10 अप्रैल को Sociology के छह अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए बुलाया गया है।

Share This Article