पाकुड़: पाकुड़ पॉलिटेक्निक (Pakur Polytechnic) में शीघ्र ही BCA की पढ़ाई शुरू कर दी जाएगी।
इसके मद्देनजर नामांकन की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। यह जानकारी संस्थान के निदेशक अभिजीत कुमार ने सोमवार को मीडिया कर्मियों को दी। जिले का यह पहला संस्थान होगा जहां BCA की पढ़ाई होगी।
संस्थान के निदेशक श्री कुमार ने मौके पर कोर्स (Course) की शुरुआत करते हुए कहा कि इस पिछड़े जिले के विद्यार्थी काफी खर्च कर दूसरे जिलों व राज्यों में बी सी ए की पढ़ाई करने जाते हैं।
इन्हीं बातों के मद्देनजर हमने अत्याधुनिक सुविधाओं के साथ बीसीए की पढ़ाई पाकुड़ (Pakud) में शुरू किया है। तीन वर्षीय यह कोर्स झारखंड यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी रांची (Jharkhand University of Technology Ranchi) से एफिलिएटेड (Afliated) है।
प्रतिभाशाली लड़कियों पर खास फोकस
कोर्स करने के बाद रोजगार (Employement) के बेहतरीन अवसर प्राप्त होगें। वहीं मौके पर मौजूद संस्थान के शासी निकाय की सदस्य रेणुका यशस्वी ने कहा कि इसके मद्देनजर हमारी फोकस जिले की उन प्रतिभाशाली लड़कियों पर भी होगी जो कई कारणों से उच्च शिक्षा के लिए जिले से बाहर नहीं जा पाती हैं।
मौके पर नामांकन के बावत संस्थान के मुख्य प्रशाशनिक अधिकारी निखिल चंद्रा ने बताया कि BCA कोर्स में सत्र 2022-23 नामांकन (Addmission) प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है।
इंटर पास कोई भी छात्र जिनका एक विषय गणित होगा दाखिला ले सकता है। कुल 60 सीटों में नामांकन फर्स्ट कम फर्स्ट सर्व की तर्ज़ पर लिया जाएगा।
इसमें 30 सीटों पर लड़कियों का नामांकन अनिवार्य है। स्थानीय छात्र छात्राओं को प्राथमिकता दी जाएगी। एक वर्ष में नामांकन एवं अन्य शुल्क सहित 40 हजार रुपए खर्च आएंगे। छात्रावास में रहने के लिए अलग से शुल्क देय होगा।
ई-कल्याण स्कॉलरशिप की भी व्यवस्था
इस कोर्स के लिए झारखंड सरकार (Jharkhand Government) के तरफ से ई-कल्याण स्कॉलरशिप (E-Kalyan Scholarship) की भी व्यवस्था है। SC – ST एवं OBC इसका लाभ ले सकते हैं।
इसके अलावा संस्थान के प्लेसमेंट कोऑर्डिनेटर एस बी त्रिपाठी ने पाकुड़ पॉलिटेक्निक के जरिए अभी तक हुए प्लेसमेंट (Placement) की विस्तृत जानकारी दी। मौके पर संस्थान के प्राचार्य डाॅक्टर सरोज कुमार पाढ़ी, उप-प्राचार्य डाॅक्टर ऋषिकेश गोस्वामी एवं परीक्षा नियंत्रक अमित रंजन आदि मौजूद थे।