BCCI Rahul Dravid : BCCI ने राहुल द्रविड़ को बतौर मुख्य कोच फिर से ऑफर (Rahul Dravid Head Coach Offer) दिया है। हालांकि उनका कार्यकल खत्म हो गया है, फिर भी यदि वे इसे स्वीकार करते हैं, तो उनका कार्यकाल बढ़ाया जा सकता है।
अगले महीने टीम इंडिया को साउथ अफ्रीका का दौरा करना है। दौरे पर टीम को 3 T20, 3 ODIs और 2 टेस्ट खेलने हैं। जून 2024 में T20 World Cup भी होना है।
गौरतलब है कि टीम इंडिया (Team India) अभी ऑस्ट्रेलिया से 5 मैचों की T20 सीरीज खेल रही है। सीरीज से सीनियर खिलाड़ियों और कोच राहुल द्रविड़ को ब्रेक दिया गया है।
अब तक राहुल की ओर से कोई जवाब नहीं आया
द्रविड़ का कार्यकाल वर्ल्ड कप 2023 के बाद खत्म हो चुका है। वर्ल्ड कप के फाइनल में टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया से हार मिली थी। अब खबर आ रही है कि पूर्व भारतीय कप्तान राहुल द्रविड़ को T20 वर्ल्ड कप 2021 के बाद रवि शास्त्री की जगह टीम इंडिया का नया कोच बनाया गया था। उनके कार्यकाल में टीम ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप और वनडे वर्ल्ड कप (World Test Championship and ODI World Cup) के फाइनल में जगह बनाई।
हालांकि दोनों ही टूर्नामेंट (Tournament) के फाइनल में भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया से हार मिली। क्रिकइंफो की खबर के अनुसार, पिछले सप्ताह BCCI ने राहुल द्रविड़ से बतौर कोच कार्यकाल बढ़ाने को लेकर चर्चा की है।
हालांकि अब तक उनकी ओर से कोई जवाब नहीं आया है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जा रही सीरीज की बात करें, तो कोच की जिम्मेदारी वीवीएस लक्ष्मण को मिली हुई है।
जानकारी के अनुसार BCCI फिर से राहुल द्रविड़ को कोच बनाने के पक्ष में है। इसका बड़ा कारण पिछले 2 सालों में उन्होंने जो स्ट्रक्चर बनाया, तो जारी रखना है। नए कोच के आने के बाद चीजें बदल सकती हैं।
यदि राहुल द्रविड़ प्रस्ताव को स्वीकार करते हैं, तो उनके दूसरे कार्यकाल में पहला दौरा साउथ अफ्रीका का होगा। 10 दिसंबर से टीम को T20 सीरीज खेलनी है।
इसके बाद 3 वनडे होने हैं। इसके बाद सेंचुरियन में 26 दिसंबर से और केपटाउन (Cape Town) 3 जनवरी से टेस्ट होने हैं। इसके बाद घर में टीम को इंग्लैंड से 5 मैचों की टेस्ट सीरीज भी खेलनी है।