BCCI ने किया सालाना करार का एलान, देखें किन खिलाड़ियों को हुआ फायदा

टॉप में A प्लस कैटेगरी है, जिसमें चार खिलाड़ी शामिल हैं

News Aroma Media
2 Min Read

नई दिल्ली : BCCI ने 2022-23 के लिए खिलाड़ियों के साथ सालाना करार (Annual Contract) का ऐलान कर दिया है।

रिटेनरशिप लिस्ट (Retainership List) BCCI ने रविवार 26 मार्च की देर रात जारी की है, जिसमें कुल 26 खिलाड़ियों को जगह मिली है।

4 कैटेगरी BCCI ने बनाई हैं। टॉप में A प्लस कैटेगरी है, जिसमें चार खिलाड़ी शामिल हैं। हालांकि, इनमें से एक खिलाड़ी चोटिल है।

BCCI ने किया सालाना करार का एलान, देखें किन खिलाड़ियों को हुआ फायदा BCCI announced annual contract, see which players benefited

BCCI ने कुल 26 खिलाड़ी चुने

BCCI ने ए प्लस, A, B और C कैटेगरी में कुल 26 खिलाड़ी चुने हैं। A प्लस में 4, A कैटेगरी में 5, B कैटेगरी में 6 और C कैटेगरी में 11 खिलाड़ी शामिल हैं।

- Advertisement -
sikkim-ad

अक्टूबर 2022 से सितबंर 2023 तक के लिए खिलाड़ियों के साथ सालाना करार किया है, जिसमें पहली कैटगरी (First Category) वाले खिलाड़ियों को एक साल के लिए 7 करोड़ रुपये, ए कैटेगरी के लिए 5 करोड़, B कैटेगरी के लिए 3 करोड़ और C कैटेगरी वाले खिलाड़ियों को 1-1 करोड़ रुपये मिलेंगे।

BCCI की A प्लस Category में रोहित शर्मा, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह और रविंद्र जडेजा शामिल हैं।

A Category में हार्दिक पांड्या, आर अश्विन, मोहम्मद शमी, ऋषभ पंत और अक्षर पटेल को जगह दी गई है। वहीं, B Category में चेतेश्वर पुजारा, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, मोहम्मद सिराज, सूर्यकुमार यादव और शुभमन गिल को मौका मिला है।

वहीं, C Category में 11 नाम शामिल हैं, जिनमें उमेश य़ादव, शिखर धवन, शार्दुल ठाकुर, ईशान किशन, दीपक हुड्डा, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, वॉशिंग्टन सुंदर, संजू सैमसन, अर्शदीप सिंह और केएस भरत शामिल (Involved) हैं।

TAGGED:
Share This Article