BCCI AWARDS : भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी और पूर्व कोच रवि शास्त्री को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड दिया गया। बता दें कि भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर और पूर्व कोच रवि शास्त्री विश्व कप 1983 विजेता टीम इंडिया का हिस्सा थे।
फिलहाल रवि शास्त्री दुनिया के सर्वश्रेष्ठ कमेंटेटरों में से एक हैं। रवि शास्त्री ने भारत के लिए काफी क्रिकेट खेला है, इसके बाद उन्होंने टीम इंडिया को कोचिंग दी। उनकी कोचिंग में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली थे।
इस अवार्ड को पाकर रवि शास्त्री थोड़े भावुक भी दिखे। इस दौरान अवॉर्ड मिलने के बाद रवि शास्त्री ने अपनी स्पीच में कहा गाबा टेस्ट में भारत का जीतना मेरे लिए अब तक का सबसे खास अवार्ड है।
ऋषभ पंत के मुरीद हुए रवि शास्त्री
लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड मिलने के बाद रवि शास्त्री ने अपने पुराने पलों को याद करते हुए बताया कि अगर आप मुझसे अंतिम सोने पर सुहागा पूछोगे तो किसी एक पल को चुनना काफी मुश्किल है।
लेकिन मुझे याद है साल 1983 में हमने लॉर्ड्स में पहली बार विश्व कप जीता। वो मेरे लिए खास था।
इसके बाद जब मैं कमेंट्री कर रहा था साल 2011 में एमएस धोनी ने छक्का मारकर हमें दूसरा विश्व कप खिताब जिताया वो भी काफी अद्भुत था।
आगे उन्होंने कहा कि ऑस्ट्रेलिया में हमने लगातार दो टेस्ट मैच जीते। लेकिन गाबा में जिस तरह से ऋषभ पंत ने हमें टेस्ट मैच जिताया था उसके बाद हम फिनिशिंग लाइन पार कर गए थे और मेरे लिए ये सबसे सुखद पल था। जिसके लिए मैं सभी खिलाड़ियों का धन्यवाद करना चाहता हूं।
रवि शास्त्री के लिए यादगार था ये पल
रवि शास्त्री की कोचिंग और विराट कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया टेस्ट क्रिकेट में लंबे समय तक नंबर वन रही। रवि शास्त्री के लिए मंगलवार का दिन काफी यादगार रहने वाला है इस दिन उनको लाइफ टाइम अटीवमेंट अवॉर्ड मिला है।