नई दिल्ली: इंदौर के एक एक्टिविस्ट ने हाल ही में बीसीसीआई के उपाध्यक्ष चुने गए राजीव शुक्ला पर हितों के टकराव में शामिल रहने का आरोप लगाया है।
इस मामलें में शिकायत मिलने के बाद बीसीसीआई के एथिक्स ऑफिसर रिटायर्ड जस्टिस डीके जैन ने बीसीसीआई के साथ-साथ शुक्ला से भी इन आरोपों को लेकर जवाब मांगा है।
शुक्ला के खिलाफ यह आरोप मध्य प्रदेश क्रिकेट संघ के आजीवन सदस्य इंदौर निवासी संजीव गुप्ता ने लगाए हैं।
एथिक्स ऑफिसर के दफ्तर से जारी एक ऑर्डर के मुताबिक गुप्ता ने रूल 39(2)(बी) के तहत शुक्ला पर आरोप लगाए हैं।
इस मामले में कोई भी कार्रवाई करने से पहले बीसीसीआई और शुक्ला से जवाब मांगा गया है।
जवाब के लिए बीसीसीआई और शुक्ला को दो सप्ताह का समय दिया गया है।