कोयला डंप पर कब्जे की जंग, धनबाद में गोलीबारी से मचा हड़कंप

गोलीबारी में पासवान धौड़ा के रहने वाले ललन पासवान को गोली लगी, जिन्हें गंभीर हालत में एसएनएमएमसीएच अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है, लेकिन अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।

Central Desk
2 Min Read
#image_title

Dhanbad Crime News: जिले के ईस्ट बसूरिया ओपी क्षेत्र में कोयला कारोबार को लेकर गुरुवार रात दो गुटों के बीच हिंसक झड़प और गोलीबारी की घटना सामने आई। यह विवाद बीसीसीएल के गोंदुडीह कोल डंप पर हुआ, जहां पहले मारपीट हुई और फिर अचानक गोलियां चलने लगीं।

गोलीबारी में पासवान धौड़ा के रहने वाले ललन पासवान को गोली लगी, जिन्हें गंभीर हालत में एसएनएमएमसीएच अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है, लेकिन अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।

कैसे भड़की हिंसा?

गुरुवार देर रात करीब 25-30 लोग गोंदुडीह कोल डंप पहुंचे। उन्होंने ट्रक में अवैध रूप से कोयला लोड करने का दबाव बनाया। इस पर वहां मौजूद दूसरे पक्ष ने कोयला लोडिंग में हस्तक्षेप न करने की बात कही, जिससे विवाद बढ़ गया।

बात इतनी बढ़ी कि दोनों गुटों में हाथापाई शुरू हो गई। जब कुछ लोग जान बचाकर भागने लगे, तो हमलावरों ने फायरिंग कर दी। गोलियां चलते-चलते ईस्ट बसूरिया हनुमान मंदिर तक हमलावर पहुंच गए, और इसी दौरान ललन पासवान को गोली लग गई।

इलाके में तनाव, पुलिस की सख्ती बढ़ी

घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल है। आसपास के लोग डर के साए में जी रहे हैं, क्योंकि यह कोयला कारोबार से जुड़े आपसी टकराव का मामला बताया जा रहा है।

- Advertisement -
sikkim-ad

पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया और कहा कि जल्द ही आरोपियों की पहचान कर सख्त कार्रवाई की जाएगी। इलाके में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है ताकि दोबारा ऐसी घटनाएं न हों।

Share This Article