धनबाद: धनबाद के झरिया थाना क्षेत्र के रहने वाले एक बीसीसीएल कर्मी ने सूदखोरों से परेशान होकर आत्महत्या कर ली।
झरिया थाना क्षेत्र के विक्ट्री कॉलोनी निवासी बीसीसीएल कर्मी सतेंद्र कुमार ने अपने ही घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
सूचना मिलने के बाद गुरुवार को मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल से एक सुसाईड नोट भी बरामद किया है।
मृतक ने बुधवार की रात अपने फेसबुक पर भी सुसाइड नोट को पोस्ट किया था। बताया जाता है की पीड़ित ने सुसाइड नोट में सुदखोर की ओर से प्रताड़ित होने का जिक्र करते हुए सूदखोर की पूरी जानकारी भी लिखी है।
गुरुवार की सुबह घटना को लेकर क्षेत्र में बात फैल गई और सैकड़ों की संख्या में स्थानीय लोग मृतक के आवास के पास पहुंच गए।
पुलिस भी मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच में जुट गई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है।