धनबाद: झरिया के तीसरा थाना क्षेत्र में शनिवार की सुबह कुएं में एक बीसीसीएल कर्मी का शव मिला।
बताया जा रहा है कि तीसरा थाना क्षेत्र के तीसरा क्षेत्रीय अस्पताल के पास स्थित एक कुएं में पांच दिनों से लापता एमओसीपी कॉलोनी सेक्टर 2 निवासी बीसीसीएल कर्मी रतन उरांव का लाश कुएं में मिला।
मृतक नार्थ तिसरा के बीसीसीएल में केबल मैन के पद पर कार्यरत था। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से शव को निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए धनबाद भेज दिया है।
तीसरा थाना प्रभारी अभिषेक कुमार ने बताया कि कुएं में शव होने की सूचना मिली थी।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद एवं जांच पूरी होने के बाद ही कुछ स्पष्ट रूप से बताया जा सकता है। फिलहाल हर बिंदु पर मामले की जांच की जा रही है।