BD Railway Section Dead Body Found :पूर्व मध्य रेलवे के BD रेलखंड (BD Railway Division) के मोहम्मदगंज – सतबहिनी रेलवे स्टेशन के बीच भीम चूल्हा स्थित रेलवे टनल के समीप Down Track से सोमवार को करीब 45 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद किया गया।
मृतक व्यक्ति ने आसमानी शर्ट व पैंट पहना हुआ है। अब तक शव की पहचान नहीं हुई है।
घटना की सूचना पाकर मोहम्मदगंज थाना से SI शेख अमानुल्लाह ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर Postmortem के लिये हुसैनाबाद अनुमंडलीय Hospital भेज दिया है।