झारखंड में यहां घूस लेते रंगे हाथ धराया बीडीओ, ACB को मिली थी कंप्लेन

Central Desk
2 Min Read

पलामू: पलामू के हरिहरगंज के बीडीओ जागो महतो को 7000 रुपए घूस लेते हुए रंगे हाथ दबोच लिया गया है।

एसीबी की टीम ने शुक्रवार सुबह उन्हें उनके आवास से ही गिरफ्तार किया है। आगे की कार्रवाई के लिए उन्हें मुख्यालय मेदनीनगर भेज दिया गया है।

एसीबी को मिली थी कंप्लेन

एसीबी टीम को इस बात की सूचना मिली थी बीडीओ सरकार की कूप(कुआं) योजना में ग्रामीणों से घूस ले रहे हैं। इसके लिए वे लगातार ग्रामीणों को परेशान भी कर रहे हैं।

जो समय से उन्हें घूस दे देते हैं उनका काम हो जाता है। जो नहीं देता है उनके काम को लटकाया जाता है। इसके बाद एसीबी की टीम ने कार्रवाई की।

- Advertisement -
sikkim-ad

क्या है मामला

मनरेगा योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में सिंचाई के लिए कुआं निर्माण का कार्य चल रहा है। इसके तहत चयनित लाभुकों को कुआं निर्माण का कार्य दिया जाता है।

इसकी मापी पुस्तिका यानी कि कितने क्षेत्र में कितना काम हुआ है इसे इश्यू करने का अधिकार फिलहाल बीडीओ के पास है।

इसे जारी करने के लिए ही बीडीओ संतोष नामक लाभुक से पैसे की मांग कर रहे थे। 35 फीट गहरे और 12 फीट व्यास की चौड़ाई वाले इस कुआं के निर्माण के लिए सरकार की तरफ से 3.80 लाख रुपए लागत निर्धारित की गई है।

Share This Article