सरकारी योजनाओं की जानकारी रखें और उनका लाभ उठायें: SDO सैयद रियाज अहमद

Central Desk
1 Min Read

खूंटी: पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि पर रविवार को असंगठित कामगार मोटिया मजदूर किसान संघ के तत्वावधान में आयोजित शिविर में सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से लोगों को लाभन्वित किया गया।

मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी सैयद रियाज अहमद मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद थे।

उन्होंने गरीबों और असहाय लोगों के कलयाण के लिए चलायी जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी और लोगों से अपील की कि वे योजनाओं की जानकारी रखें और उनका लाभ उठायें।

मौके पर ई श्रम कार्ड, मुख्यमंत्री पशुधन योजना, गाय बकरी बतख मुगीॅ, विधवा और वृद्धा पेंशन के आवेदन लिये गये।

कार्यक्रम की अध्यक्षता सयूम अंसारी ने की। मौके पर सिकंदर नायक, विक्रम महतो, पवन महतो, गोपाल, कलीम अंसारी, रोयन बखला, सनिका मुंडा, अमृता देवी, रेखा देवी, पूनम कुमारी सहित अन्य उपस्थित थे।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article